मुंगेर: रोटरी क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के तत्वावधान में बुधवार की शाम डीपीएस पब्लिक स्कूल नालंदा के निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिन्हा की निर्मम हत्या के विरोध एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडील मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष रोटेरीयन शिव कुमार रुंगटा ने की.
कैंडील मार्च शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी. मार्च कर रहे लोग निर्मम हत्याएं बंद करो, विश्व शांति एवं अमन कायम करो, हिंसा से हिंसा खत्म नहीं किया जा सकता के नारे लिखे हुए तख्ती हाथों में थामे हुए थे. वक्ताओं ने कहा कि नालंदा में जिस तरह लोगों ने स्कूल निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिन्हा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय वह कम है.
ऐसी घटना से बिहार शर्मसार हुआ है. कैंडल मार्च में संगठन के पूर्व अध्यक्ष रोटेरीयन हरबीत सिंह, सचिव पीयूष कुमार ठाकुर, कश्यप सागर, देवाशीष कुमार, विश्वजीत कुमार, रोहित कुमार, आरडी एंड डीजे कॉलेज के एनएसएस कार्यकर्ता एवं रोटरी क्लब के दर्जनों लोग शामिल थे.