डेंगू के 5 नये संभावित मरीज भर्ती, वार्ड में कुल 8 इलाजरत

डेंगू के 5 नये संभावित मरीज भर्ती, वार्ड में कुल 8 इलाजरत

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:12 PM

मुंगेर

सदर अस्पताल में गुरुवार को डेंगू के 5 नये संभावित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. हालांकि इस बीच शुक्रवार को एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाये गये. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि गुरुवार को बरियारपुर निवासी 45 वर्षीय उमा देवी, जमालपुर निवासी 64 वर्षीय विनय कुमार साह, हसनगंज निवासी 18 वर्षीय नीरज कुमार, लल्लू पोखरी निवासी शत्रुधन पासवान तथा 50 वर्षीय मालती देवी को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद डेंगू संभावित मरीज के रूप में भर्ती किया गया. जबकि पूर्व से वार्ड में मकससपुर निवासी 55 निवासी अनिता शर्मा, जमालपुर रामचंद्रपुर निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार और बरियारपुर निवासी 20 वर्षीय आरव राज का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है. हालांकि जिले में अब डेंगू के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद संभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे लेकर अस्पताल में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं रखी गयी है, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version