डेंगू के 5 नये संभावित मरीज हुए भर्ती, 9 इलाजरत

दो दिनों में सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में 5 नये संभावित मरीज भर्ती किये गये

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 6:51 PM

मुंगेर मुंगेर में डेंगू के कंफर्म मामलों के साथ संभावित मरीजों की बढ़ती संख्या ने परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में मुंगेर में डेंगू संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रशासनिक लापरवाही छठ के दौरान भी मुंगेर के लिये परेशानी को बढ़ायेगा. इधर दो दिनों में सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में 5 नये संभावित मरीज भर्ती किये गये. जबकि शुक्रवार तक वार्ड में कुल 9 मरीज इलाजरत हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एलाइजा जांच में डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. जबकि इस दौरान पांच नये संभावित मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. इसमें खगड़पुर भदौड़ा निवासी 16 वर्षीय नीतीन कुमार, मुर्गीयाचक निवासी 18 वर्षीय काजल परवीन, पुरानीगंज निवासी 64 वर्षीय हीना देवी, 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शर्मा तथा बेलन बाजार निवासी 65 वर्षीय उदय मिश्रा को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया है. सभी नये संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है. इधर शुक्रवार तक वार्ड में नये 5 संभावित मरीज सहित कुल 9 मरीज इलाजरत हैं. जिसमें नये मरीजों के अतिरिक्त 44 वर्षीय नफीसा, 49 वर्षीय रीता देवी, 17 वर्षीय सूफी परवीन तथा 24 वर्षीय मो. राजा इलाजरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version