12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार

शामपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री व निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर घोड़ाखुर गांव से 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया.

हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री व निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर घोड़ाखुर गांव से 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. इस संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घोड़ाखुर गांव के नहर के समीप शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस जब घोड़ाखुर नहर के समीप छापेमारी करने पहुंची तो धंधेबाज मौके से फरार हो गया. जब उस स्थान की तलाशी ली गई तो 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार धंधेबाज के संदर्भ में पता लगाने में जुट गयी है.

————-

जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हवेली खड़गपुर. विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को नगर के सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्रा के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विज्ञान शिक्षक अतुल कुमार ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से चिंपाजी और तथाकथित जानवरों के माध्यम से मानव में एड्स प्रवेश किया. वर्तमान आंकड़ों के अनुसार पूरे विश्व में आज 3 करोड़ 80 लाख लोग एचआइवी-वन से संक्रमित हैं. इनके प्रसार और रोकथाम को लेकर उन्होंने छात्रों को विशेष जानकारी दी. वर्ग दशम के छात्र आयुष कुमार और नवम की छात्रा गारिमा राज ने भी एड्स से संबंधित जानकारी दी. प्राचार्य डा. सुभाष चंद्रा ने एड्स को छुआछूत मानने की भ्रांति पर जागरूक किया. उन्होंने संक्रमित सूई से सावधानी, रक्त का आदान-प्रदान और सुरक्षित यौन क्रिया को अपनाने की सलाह दी. मौके पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अखिलेश कुमार से मिलकर एड्स के बारे में विस्तृत जानकारियां एकत्रित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें