18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान ! खुले में शौच किया, तो भरना होगा 500 रुपये जुर्माना

गंदगी से पटा है सार्वजनिक शौचालय, यूरिनल का पता नहीं और निगम ने जुर्माना वसूली करने काे लेकर जारी कर दिया पत्र

गंदगी से पटा है सार्वजनिक शौचालय, यूरिनल का पता नहीं और निगम ने जुर्माना वसूली करने काे लेकर जारी कर दिया पत्र

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – इमेजिंग तस्वीर

प्रतिनिधि, मुंगेर

शहरी क्षेत्र में खुले में शौच करने वाले को अब सावधान रहना होगा, क्योंकि नगर निगम मुंगेर ने सभी 45 वार्डों को खुले में शौच-मूत्र से पूर्णत: मुक्त घोषित कर दिया है. अगर आप जहां-तहां खुले में शौच करते या मूत्र त्याग करते पकड़े जाते हैं, तो निगम प्रशासन आपका चालान काटेगा. इसकी राशि भी 500 रुपये तय कर दी गयी है. निगम की इस पहल की शहरवासियों ने सराहना तो की, लेकिन शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल की स्थिति बदहाल है.

21 तक प्रतिक्रिया, सुझाव, आपत्ति निगम कार्यालय में कर सकते हैं जमा

नगर निगम की ओर से शहर को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाना है. इसे लेकर नगर आयुक्त ने एक पत्र भी जारी किया है. इसमें स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता तथा स्वच्छ मुंगेर-सुंदर मुंगेर का नारा दिया गया है. ओडीएफ प्लस के लिए घोषणा पत्र निकाला गया है. इसमें कहा है कि नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड को खुले में शौच व मूत्र से पूर्णत: मुक्त घोषित किया जा रहा है. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच व मूत्र त्याग करते पाये जाने पर दंड स्वरूप 500 रुपये वसूला जायेगा. पत्र में कहा गया है कि अगर इस संबंध में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया, सुझाव व आपत्ति हो, तो वैसे व्यक्ति 21 नवंबर तक अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, आपत्ति निगम कार्यालय में जमा करा सकते हैं.

अधूरी तैयारी के बीच निगम ने तय कर दी जुर्माना राशि

नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शौच करने व मूत्र त्यागने पर यूजर चार्ज लगाने का आदेश जारी किया है. इधर शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर शौचालयों व यूरिनल की कमी लोगों को खल रही है. मजबूरी में लोग खुले में शौच करने को विवश हो जाते हैं. मुंगेर शहर के बाजार क्षेत्र में आधे दर्जन सार्वजनिक शौचालय जरूर हैं, लेकिन इसमें अधिकांश शौचालय उपयोग के लायक नहीं हैं. देखरेख के अभाव में यह गंदगी से अटे पड़े हैं, जिससे दुर्गंध निकलती रहती है. शहर में कई स्थानों पर यूरिनल तो है, लेकिन सफाई के अभाव में लोग वहां मूत्र त्याग नहीं कर पा रहे हैं. निगम प्रशासन ने पिछले दिनों कुछ स्थानों पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था की है. बेकापुर एसबीआइ महाकाल मंदिर के पास भी एक पिंक टॉयलेट लगा दिया गया है, जिसमें हमेशा ताला ही बंद रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें