12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से 5000 बर्थ हुआ जेनरेट

यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे ने जमालपुर होकर गुजरने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति देकर पांच-पांच हजार का अतिरिक्त बर्थ जनरेट किया है.

प्रतिनिधि, जमालपुर. यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे ने जमालपुर होकर गुजरने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति देकर पांच-पांच हजार का अतिरिक्त बर्थ जनरेट किया है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रेन मालदा टाउन से नई दिल्ली मालदा टाउन और दूसरी ट्रेन भागलपुर नई दिल्ली भागलपुर का परिचालन फिलहाल जारी रहेगा. इस सिलसिले में 03413 अप मालदा टाउन नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन आगामी 8 अगस्त और 11 अगस्त को मालदा टाउन से रवाना होगी. जबकि 03414 डाउन नई दिल्ली मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन भी आगामी 9 अगस्त और 12 अगस्त को नई दिल्ली से मालदा टाउन के लिए रवाना होगी. इसी प्रकार 03483 अप भागलपुर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन आगामी 10 अगस्त और 13 अगस्त को भागलपुर से नई दिल्ली एवं 03484 डाउन नई दिल्ली भागलपुर स्पेशल ट्रेन आगामी 11 अगस्त और 14 अगस्त को नई दिल्ली से भागलपुर के लिए रवाना होगी. डेढ़ घंटा विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस जमालपुर. बुधवार को जमालपुर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेन विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 6:45 बजे है. परंतु यह ट्रेन 8:25 बजे जमालपुर आयी. इसी प्रकार 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस भी लगभग एक घंटा विलंब से चलकर जमालपुर आयी. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:40 बजे था. इसी प्रकार 03406 डाउन जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:48 बजे के बजाय 11:45 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. बताया गया कि कनेक्टिंग ट्रेन 03488 डाउन किऊल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के जमालपुर लेट पहुंचने के कारण ऐसा हुआ. इसके अतिरिक्त आनंद विहार से चलकर मालदा टाउन जाने वाली 03436 डाउन समर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 16:54 बजे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें