11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कछुए की गति से हो रही शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच

जांच के दौरान एक शिक्षक के प्रमाण पत्र पाये गये जाली एवं एक ने दिया इस्तीफा प्रतिनिधि , मुंगेरजिले के नियोजित शिक्षकों के प्रमाण- पत्रों की जांच प्रक्रिया कछुए की चाल से चल रही है. जिसके कारण अबतक जिले के उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच भी नहीं हो पायी है. यदि जांच प्रक्रिया […]

जांच के दौरान एक शिक्षक के प्रमाण पत्र पाये गये जाली एवं एक ने दिया इस्तीफा प्रतिनिधि , मुंगेरजिले के नियोजित शिक्षकों के प्रमाण- पत्रों की जांच प्रक्रिया कछुए की चाल से चल रही है. जिसके कारण अबतक जिले के उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच भी नहीं हो पायी है. यदि जांच प्रक्रिया की यही गति रही तो शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवेंद्र झा ने बताया कि अब तक कुल 4228 शिक्षकों ने अपना-अपना प्रमाण पत्र जांच के लिए विभाग को सौंपा है. जिसमें उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है. जांच में अबतक मात्र एक शिक्षक के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं. एक शिक्षक ने दिया इस्तीफाउच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि वैसे शिक्षक जो फर्जी तरीके से बहाल हो गये हैं. वह 9 जुलाई तक अपना स्तीफा दे दें अन्यथा बाद में फर्जी पाये जाने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस निर्देश के बाद शुक्रवार तक मात्र एक शिक्षक ने ही इस्तीफा दिया है जो मध्य विद्यालय सहोड़ा बालक में पदस्थापित थे. सूत्रों के मुताबिक जिले में दर्जनों फर्जी नियोजित शिक्षक हैं. किंतु वे आसानी से सामने नहीं आना चाहते हैं. किंतु निगरानी टीम जिस तरह प्रमाण- पत्रों की जांच कर रही है, उसमें फर्जी शिक्षकों की तो खैर नहीं है. विभागीय पदाधिकारियों की माने तो विस्तृत जांच प्रक्रिया के कारण ही प्रमाण पत्रों के जांच में देरी हो रही है.जिले में नियोजित शिक्षकों का आंकड़ाविद्यालय शिक्षकों की संख्याउच्चतर माध्यमिक 196माध्यमिक 600प्राथमिक व मध्य 3332

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें