व्यवसायियों की सुरक्षा भगवान भरोसे, बंद है पुलिस चौकी

पिछले एक महीने से पुलिस चौकी नौवागढ़ी में लटका हुआ है तालाफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : नौवागढ़ी पुलिस चौकी में लटका ताला प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी में ताला लटका हुआ है. जिसके कारण स्थानीय व्यवसायियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. हाल यह है कि बाजार के व्यवसायी शाम ढलते ही अपने-अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 10:06 PM

पिछले एक महीने से पुलिस चौकी नौवागढ़ी में लटका हुआ है तालाफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : नौवागढ़ी पुलिस चौकी में लटका ताला प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी में ताला लटका हुआ है. जिसके कारण स्थानीय व्यवसायियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. हाल यह है कि बाजार के व्यवसायी शाम ढलते ही अपने-अपने दुकानों का शटर बंद करने लगते हैं. साथ ही बाजार में आम जनों की चहल कदमी भी काफी कम हो जाती है. मालूम हो कि वर्ष 2013 में अपराधियों द्वारा नौवागढी में दवा व्यवसायियों से रंगदारी की मांग व दुकानों में बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने सुरक्षा की मांग को लेकर एक सप्ताह तक अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा था. तब तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने नौवागढ़ी बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना कर वहां छह-एक के जवान को 24 घंटे के लिए पदस्थापित कर दिया था. किंतु पिछले महीने होमगार्ड व सैप जवानों के हड़ताल के बाद से पुलिस चौकी पर एक भी पुलिस बल सेवा नहीं दे रहे हैं. नतीजतन वर्तमान समय में पुलिस चौकी में ताले लटके हुए हैं. वहीं मौके का फायदा उठाते हुए फुटपाथी दुकानदारों ने वहां अब सब्जी का दुकान खोल दिया है. जब पुलिस चौकी में पुलिस बल मौजूद रहते थे. तब व्यवसायी 9-10 बजे तक अपने-अपने दुकान खोले रहते थे. किंतु सुरक्षा का अभाव देख स्थानीय व्यवसायी अब शाम ढ़लते ही अपने-अपने दुकानों को बंद कर कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version