रमजान के तीसरे जुमे की नमाज के साथ ही ईद की तैयारी शुरू
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : नमाज अता करते मुसलिम धर्मावलंबी प्रतिनिधि , मुंगेर मुसलिम धर्मावलंबियों ने हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में शुक्रवार को शहर के विभिन्न मस्जिदों में रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अता की. बच्चे, बुढ़े जवान नमाज अता करने के बाद गले मिल कर एक दूसरे को इस्तकवाल किया. शुक्रवार को शहर के […]
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : नमाज अता करते मुसलिम धर्मावलंबी प्रतिनिधि , मुंगेर मुसलिम धर्मावलंबियों ने हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में शुक्रवार को शहर के विभिन्न मस्जिदों में रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अता की. बच्चे, बुढ़े जवान नमाज अता करने के बाद गले मिल कर एक दूसरे को इस्तकवाल किया. शुक्रवार को शहर के जामा मस्जिद, खानकाह रहमानी, बैतुल मिल्लत दिलावर, मीरग्यासचक, पूरबसराय मसजिद, शाह फैसुल्लाह, बरदह, चुरंबा, सुजावलपुर, बाकरपुर, नौवागढ़ी सहित अन्य मसजिद में नमाज अता की गयी. रमजान के तीसरे जुमे की नमाज हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया. लोगों ने एक दूसरे के गले मिले और एक दूसरे को मुबारकवाद दी. रमजान के तीसरे जुमे की नमाज के साथ ही अब ईद की तैयारी भी शुरू हो गयी है. बाजार में ईद की खरीदारी धीरे-धीरे जोड़ पकड़ रही और दुकानों के सजने का सिलसिला भी आरंभ हो गया है.