दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : जुबली वेल चौक पर पुतला फूंकते दलित सेना के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरअनुसूचित जाति तथा जनजाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति रोके जाने के विरोध में शुक्रवार को दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. जमालपुर के जुबली वेल चौक पर पुतला दहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 10:06 PM

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : जुबली वेल चौक पर पुतला फूंकते दलित सेना के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरअनुसूचित जाति तथा जनजाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति रोके जाने के विरोध में शुक्रवार को दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. जमालपुर के जुबली वेल चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व दलित सेना के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि वैसे ही दलित एवं महादलित समुदाय के लोग आर्थिक तंगी के कारण अपने मेधावी बच्चे को उच्च शिक्षा दिला पाने से वंचित रह जाते हैं. उस पर उन लाखों छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से वंचित किया जाना इस बात को साबित करता है कि प्रदेश के मुखिया नहीं चाहते कि दलित एवं महादलित के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करें. परचा पर चर्चा को जग जनता ने नकार दिया तो घर घर दस्तक देने के कार्यक्रम का आगाज किया है, जबकि जनता में खौफ है कि कहीं यह घर-घर दहशत कार्यक्रम तो नहीं. मौके पर दलित नेता कृष्णानंद राउत, लोजपा नगर अध्यक्ष पंकज पासवान, राजीव राउत, दिलीप पासवान, प्रशांत, विक्की, अमर, टिंकू, उमेश, प्रीतम, प्रेम ठाकुर सहित दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version