सीआरपीएफ के एसी अमित ने यूपीएससी में लाया 396 वां रैंक

फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार सिंह प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर ‘ जितता वही है जिसके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है ‘ ऐसा ही कर दिखाया अमित कुमार सिंह ने जो सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट रहते हुए यूपीएससी में 396 वां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार सिंह प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर ‘ जितता वही है जिसके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है ‘ ऐसा ही कर दिखाया अमित कुमार सिंह ने जो सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट रहते हुए यूपीएससी में 396 वां स्थान प्राप्त किया है. वे उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले अंजनी कुमार सिंह के पुत्र हैं. वर्ष 2013 में नक्सलियों के गढ़ मुंगेर जिले के भीमबांध क्षेत्र में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सीआरपीएफ कैंप की स्थापना की गयी. उसी वर्ष अमित कुमार सिंह की नियुक्ति असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुई थी. वे बताते हैं कि बचपन से ही पढ़ाई के प्रति उन्हें काफी लगाव रहा. वर्ष 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के उपरांत सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बने. इस दौरान वे ड्यूटी करने के उपरांत अपनी पढ़ाई जारी रखा और यूपीएससी में 396 वां रैंक लाकर अपने घर इलाहाबाद ही नहीं बल्कि हवेली खड़गपुर के लालगढ़ में स्थापित सीआरपीएफ कैंप को भी गौरवान्वित करने का काम किया है. इस क्रम में वे ड्यूटी करते हुए पीटी की भी परीक्षा पास की. भीमबांध जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के बीच ही वे यूपीएससी की मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार दिये.

Next Article

Exit mobile version