प्रधानाध्यापक हत्याकांड में तीन को आजीवन कारावास

प्रतिनिधि , मुंगेर खड़गपुर के मध्य विद्यालय भलुआकोल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार की हत्या के मामले में शनिवार को मुंगेर के तदर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम अमृत लाल यादव ने तीन आरोपियों सुशील बिंद उर्फ सुशील प्रसाद, विजय बिंद उर्फ सिंह एवं कमलेश्वरी बिंद को दोषी पाते हुए भा.द.वि की धारा 302/34 में आजीवन कारावास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर खड़गपुर के मध्य विद्यालय भलुआकोल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार की हत्या के मामले में शनिवार को मुंगेर के तदर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम अमृत लाल यादव ने तीन आरोपियों सुशील बिंद उर्फ सुशील प्रसाद, विजय बिंद उर्फ सिंह एवं कमलेश्वरी बिंद को दोषी पाते हुए भा.द.वि की धारा 302/34 में आजीवन कारावास एवं 5 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनायी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मध्य विद्यालय भलुआकोल में चोरी की घटना हुई थी. जिसमें सुशील बिंद सहित अन्य को आरोपित किया गया था. इस मामले की प्राथमिकी खड़गपुर थाने में कांड संख्या 92/12 दर्ज की गयी थी. ग्रामीणों के पहल पर विद्यालय में चोरी की घटना को लेकर 21 मई को एक बैठक बुलाई गयी थी. जिसमें सुशील बिंद, विजय बिंद एवं कमलेश्वरी बिंद बंदूक व मास्केट लेकर बैठक में पहुंचे थे. इन लोगों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार की जमकर पिटाई की और बंदूक के कुंदा से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या की प्राथमिकी प्रधानाध्यापक के पुत्र मनोज कुमार के बयान पर दर्ज की गयी थी. जिसमें इन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार हत्याकांड में न्यायालय ने उपलब्ध साक्ष्य एवं गवाहों के बयान के आधार पर तीन लोगों को दोषी पाया और आजीवन कारावास की सजा सुनायी. कांड के सुनवाई में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार वर्मा ने बहस में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version