आरएस कॉलेज में मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : मतदाता जागरूक कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ दुर्गा शंकर प्रतिनिधि , तारापुर आरएस कॉलेज तारापुर के सभागार में शनिवार को मतदाता जागरूकता के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने की. जबकि मंच संचालन डॉ दिनेश्वर ठाकुर रवि ने किया. एसडीओ शैलेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : मतदाता जागरूक कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ दुर्गा शंकर प्रतिनिधि , तारापुर आरएस कॉलेज तारापुर के सभागार में शनिवार को मतदाता जागरूकता के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने की. जबकि मंच संचालन डॉ दिनेश्वर ठाकुर रवि ने किया. एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 1 जनवरी 2015 तक 18 वर्ष हो गया है. वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले. उन्होंने कहा कि आज विश्व में सबसे ज्यादा युवा भारत में है. युवा की भूमिका भारत में अच्छी सरकार गठन में मायने रखती है. ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षित मतदाताओं को जागरूक करना जरूरी है. उन्होंने बीएलओ की भूमिका के बारे में भी बताया.बीडीओ दुर्गाशंकर ने कहा कि देश में प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार का गठन होता है. निर्वाचन द्वारा प्रतिनिधि चुने जाते हैं जो सरकार का अपने मत से गठन करते है. ग्रामीण क्षेत्रों में 70 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 45 प्रतिशत तक ही वोट डाले जाते हैं. जब मतदाता जागरूक होंगे तभी वोट का प्रतिशत बढ़ेगा. मतदाता जागरूकता से ही अच्छी सरकार का गठन हो सकता है. निर्वाचन आयोग ने नोटा का भी विकल्प दिया है. ताकि अभ्यर्थी पसंद नहीं हो तो उसका प्रयोग मतदाता कर सकते है. हर स्थिति में वोट डालना जरूरी है. मौके कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, डॉ शकील अहमद अंसारी एवं छात्र-छात्रा मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version