अलग-अलग घटनाओं में दो घायल
प्रतिनिधि , मुंगेर अलग-अलग घटनाओं में रविवार को दो लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बड़ी लगमा निवासी स्व. शंकर प्रसाद की पत्नी बनारसी देवी अपने परिजन के साथ मोटर साइकिल से जमुई से मुंगेर आ रही थी. जमुई जंगल पार करने के बाद मोटर साइकिल […]
प्रतिनिधि , मुंगेर अलग-अलग घटनाओं में रविवार को दो लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बड़ी लगमा निवासी स्व. शंकर प्रसाद की पत्नी बनारसी देवी अपने परिजन के साथ मोटर साइकिल से जमुई से मुंगेर आ रही थी. जमुई जंगल पार करने के बाद मोटर साइकिल के सामने एक बंदर आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मोटर साइकिल के पीछे बैठी बनारसी देवी गिर पड़ी और गंभीर रुप से घायल हो गयी. इधर करबल्ला निवासी वासुदेव महतो की 18 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी एवं पड़ोसी चितरंजन महतो के परिजनों में आपसी विवाद में झंझट हो गया. जिसमें मनीषा कुमारी का सिर फट गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.