14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट्रडेम एककेडमी में कंप्यूटर केंद्र का उद्घाटन

प्रतिनिधि , जमालपुरनोट्रडेम एकेडमी के सामाजिक कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए मंगलवार को कंप्यूटर केंद्र का उद्घाटन इस्ट कॉलोनी के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत ही आवश्यक हो गया है. नोट्रडेम की सिस्टर […]

प्रतिनिधि , जमालपुरनोट्रडेम एकेडमी के सामाजिक कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए मंगलवार को कंप्यूटर केंद्र का उद्घाटन इस्ट कॉलोनी के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत ही आवश्यक हो गया है. नोट्रडेम की सिस्टर अनुप्रिया ने बताया कि इस केंद्र में मात्र ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को ही कंप्यूटर की शिक्षा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि यहां बेसिक कोर्स कराया जायेगा जो छह महीने को होगा. इसके साथ ही यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को जल्द ही कराटे, ज्वेलरी तथा फैशन डिजाइनिंग की भी ट्रेनिंग दी जायेगी. केंद्र में मात्र प्लस टू उत्तीर्ण छात्राओं को ही प्रशिक्षण मिलेगा. वर्तमान में केंद्र में पांच कंप्यूटर लगाये गये हैं. मौके पर सिस्टर मधु, सिस्टर प्रिया, सिस्टर जिया सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें