सीनियर डीएमइ (निर्माण) को दी गयी भावभीनी विदाई
फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुर रेल कारखाना जमालपुर के बीएसटी शॉप में मंगलवार को एक सादे समारोह का आयोजन कर सीनियर डीएमइ (निर्माण) विनय प्रसाद वर्णवाल को भावभीनी विदाई दी गयी. उनका स्थानांतरण अंडाल के सीनियर डीएमइ (डीजल) के रूप में किया गया है. कार्यक्रम की […]
फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुर रेल कारखाना जमालपुर के बीएसटी शॉप में मंगलवार को एक सादे समारोह का आयोजन कर सीनियर डीएमइ (निर्माण) विनय प्रसाद वर्णवाल को भावभीनी विदाई दी गयी. उनका स्थानांतरण अंडाल के सीनियर डीएमइ (डीजल) के रूप में किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्क्स मैनेजर (वैगन) पीपी हलदर ने की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से अबतक वीपी वर्णवाल ने कारखाना के विभिन्न शॉपों में अधिकारी के रूप में कार्य किया. इस दौरान कारखाना ने नित बुलंदियों को छुआ. साथ ही उनके व्यवहार कुशलता ने सभी रेलकर्मियों के मन को मोह लिया था. उनके स्थानांतरण से सभी रेलकर्मियों में उदासी व्याप्त है. मंच संचालन डॉ राकेश कुमार चौरसिया ने की. विदाई के अवसर पर रेलकर्मियों ने उन्हें विभिन्न तोहफों से सम्मानित किया. मौके पर रेल अधिकारी आरके सिन्हा, परवीन कुमार, के भगत, फणिंद्र कुमार, रामउदगार यादव, टीएन तिवारी, बीपी पाठक, आरके सिंह, बी चक्रवर्त्ती, रामदेव मंडल तथा चंदन कुमार सहित सैकड़ों रेलकर्मी उपस्थित थे.