मुंगेर: पूरे देश में खुले में शौच के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. शौचालय निर्माण पर अनुदान देने की योजना चलायी गयी है. पीएचइडी एवं मनरेगा से शौचालय निर्माण की मॉनिटरिंग की जा रही है. लेकिन मुंगेर में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे ऐसे हजारों लोग हैं जो आज भी खुले में शौच करने को विवश हैं. सदर प्रखंड के कटरिया पंचायत के दर्जनों मनरेगा के जॉब कार्डधारी मजदूरों ने शौचालय निर्माण के लिए उपविकास आयुक्त को आवेदन दिया है.
जॉब कार्डधारी प्रकाश पासवान, दिनेश पासवान, सुनीता देवी, प्रेमा देवी, पूनम देवी, इंद्रदेव पासवान, सुनील पासवान, सतीश पासवान सहित दर्जन भर लोगों ने आवेदन में कहा है कि शौचालय बनाने के लिए अनुदान राशि पहले दिया जाय अथवा सरकार के तरफ से व्यक्तिगत शौचालय बनाया जाय. ताकि महिला को खुले में शौच के लिए जाना नहीं पड़े. क्योंकि शौचालय नहीं रहने के कारण हमारे सभी परिवार के सदस्य खुले में शौच करने जाना पड़ता है.