तारापुर की जदयू विधायक पर मामला दर्ज

मुंगेर: बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार के मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा सीट पर हुए चुनाव में मंगलवार को 91.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा तथा कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तारापुर की जदयू विधायक नीता चौधरी के विरुद्ध पुलिस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:17 AM
मुंगेर: बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार के मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा सीट पर हुए चुनाव में मंगलवार को 91.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा तथा कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तारापुर की जदयू विधायक नीता चौधरी के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुंगेर अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चारों जिलों में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया गया है.

उन्होंने बताया कि कुल 91.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें सर्वाधिक मतदान जमुई में 93 प्रतिशत रहा. जबकि मुंगेर में 92.12, लखीसराय में 89.02 एवं शेखपुरा में 91.08 प्रतिशत रहा.

मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक प्रभात शंकर सहित जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे.
विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
तारापुर प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर लाल बत्ती गाड़ी लेकर पहुंचने वाले तारापुर के जदयू विधायक नीता चौधरी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी गरीब कुमार स्नेही ने इस मामले में विधायक के विरुद्ध तारापुर थाने में 80/15 आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version