मांगा गया भूमि का प्रस्ताव
मुंगेरः जिले में चल रहे मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं नाम जोड़ने व हटाने के कार्य की शुक्रवार को वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सरकार के प्रधान सचिव अजय बी नायक ने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि दावा -आपत्ति आवेदन जमा करने की तिथि को बढ़ा दी गयी है. अब 15 नवंबर तक यह कार्य चलता रहेगा. मौके पर जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पहले दावा आपत्ति का कार्य 1 अक्तूबर तक ही निर्धारित था. लेकिन बहुत ऐसे नागरिक है जो इस कार्य से वंचित रह गये. अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम शुद्ध करने, फोटो शुद्ध करने व जोड़ने संबंधी दावा आपत्ति अब 15 नवंबर तक लिया जायेगा. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जिनका नाम एक से अधिक स्थानों पर है. उसे हटाया जाय. कंट्रोल टेबूल का कार्य 15 अक्तूबर तक अप टू डेट करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. कोशी स्नातक निर्वाचन मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं शुद्ध करने के लिए प्रपत्र 18,7 एवं 8 लेने का आदेश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि मुंगेर में इवीएम हाउस का निर्माण किया जाना है. इसके लिए किला क्षेत्र में जमीन का चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद,एसडीओ सह निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सदर डॉ कुंदन कुमार सहित तारापुर, खड़गपुर व जिले के सभी बीडीओ मौजूद थे.