विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम प्रारंभ

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : पौधरोपण करते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से पौधरोपण कार्यक्रम अभियान प्रारंभ किया. अभियान का शुभारंभ आरडी एंड डीजे कॉलेज में पौधरोपण कर किया गया. जेएमएस कॉलेज में अमरदीप कुमार, डीजे कॉलेज में निलेंदु यादव, बीआरएम कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 11:06 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : पौधरोपण करते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से पौधरोपण कार्यक्रम अभियान प्रारंभ किया. अभियान का शुभारंभ आरडी एंड डीजे कॉलेज में पौधरोपण कर किया गया. जेएमएस कॉलेज में अमरदीप कुमार, डीजे कॉलेज में निलेंदु यादव, बीआरएम कॉलेज में अनामिका कुमारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया. विभाग प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बड़ी छात्र शक्ति के रुप में कार्य कर रही है. यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. स्थापना काल से ही विद्यार्थी हित के लिए संस्था संघर्ष करती रही है. जिला प्रमुख प्रो. रीता महतो ने कहा कि यह संगठन शैक्षणिक सुधार के साथ ही सामाजिक एवं पर्यावरण सुरक्षा पर भी ध्यान देती है. जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने कहा कि आज जिस तरह विद्यार्थी परिषद लाखों विद्यार्थियों को सही मार्ग दर्शन दे रही है. उसी तरह आज से सालों बाद ये पौधे कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों को छांव प्रदान करेगा. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंदन महासेठ, दिव्याणी, मनीषा, सविता, तृप्ति मिश्रा, अभिषेक राज, अमरदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version