विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

हवेली खड़गपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर गुरुवार को प्रतिभा खोज सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एबीवीपी की नगर इकाई द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह एवं शिक्षक रवि शंकर लालू की देखरेख में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 60 प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया. प्रतिभागी छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 11:06 PM

हवेली खड़गपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर गुरुवार को प्रतिभा खोज सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एबीवीपी की नगर इकाई द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह एवं शिक्षक रवि शंकर लालू की देखरेख में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 60 प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया. प्रतिभागी छात्रों से सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गयी. जिसमें समसामयिक, विज्ञान एवं कला के साथ ही करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे गये. जिसका नये पैटर्न पर आधारित ओएमआर सीट पर छात्रों ने सवालों के हल किये. स्थापना दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता सह लिखित परीक्षा कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्राचार्य प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समय-समय पर प्रतियोगी छात्रों के बीच इस प्रकार के ज्ञानवर्द्धक परीक्षाएं मील का पत्थर साबित होगा. नगर भाजयुमो के महामंत्री रजनीश झा ने कहा कि वर्तमान दौर में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए इस प्रकार के आयोजन छात्रों में ज्ञान पुंज विकसित करेगा. मौके पर प्राचार्य भागवत प्रसाद सिंह, नगर मंत्री सौरभ सिंघानिया, अजय कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version