चोरी के विरोध में व्यवसायियों ने पांच घंटे तक किया सड़क जाम

फोटो संख्या : 7,8फोटो कैप्सन : जाम में फंसे वाहन एवं व्यवसायी को समझाते पुलिस प्रतिनिधि, असरगंज असरगंज बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक साइकिल दुकान में चोरी कर ली. इस संदर्भ में व्यवसायी ने इसकी सूचना बाथ थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. जिससे आक्रोशित व्यवसायियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या : 7,8फोटो कैप्सन : जाम में फंसे वाहन एवं व्यवसायी को समझाते पुलिस प्रतिनिधि, असरगंज असरगंज बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक साइकिल दुकान में चोरी कर ली. इस संदर्भ में व्यवसायी ने इसकी सूचना बाथ थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. जिससे आक्रोशित व्यवसायियों ने शनिवार की सुबह सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. प्राप्त समाचार के अनुसार बाथ थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने जय भारत साइकिल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना व्यवसायी अजय कुमार ने बाथ थाना ओपी को दी. सूचना के बाद थाना पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिससे आक्रोशित स्थानीय व्यवसायियों ने सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम लगभग पांच घंटे तक रही. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस दौरान कांवरिया श्रद्धालु एवं व्यवसायियों में भी काफी नोक झोंक हुई. जाम की सूचना पर पहुंचे असरगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं अंचलाधिकारी रंजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और व्यवसायियों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. वहीं कांवरिया प्रशासन को कोस रहे थे कि पुलिसिया लापरवाही के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है. बाथ थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा. विदित हो कि बाथ थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के दौरान यह दूसरी दुर्घटना है. जिसमें एक मोबाइल, मिठाई ट्रेडर्स की दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version