गबन के आरोप में प्रसंडो के प्राचार्य निलंबित

प्रतिनिधि, मुंगेर योगमाया अजब लाल सिंह महाविद्यालय प्रसंडो, मुंगेर के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह को गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. महाविद्यालय के शासी निकाय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने प्राचार्य को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बनाया है. जहां वे दैनिक उपस्थिति दर्ज करायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर योगमाया अजब लाल सिंह महाविद्यालय प्रसंडो, मुंगेर के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह को गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. महाविद्यालय के शासी निकाय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने प्राचार्य को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बनाया है. जहां वे दैनिक उपस्थिति दर्ज करायेंगे. शासी निकाय ने प्राचार्य के निलंबन के संदर्भ में कहा है कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर ने अपने ज्ञापांक 738 दिनांक 22 जून 2013 में जांचोंपरांत प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह पर गबन का मामला सत्य पाया था एवं उनसे एकमुश्त राशि वसूली का निर्देश दिया था. जिसका अनुपालन आजतक नहीं किया गया. इतना ही नहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने महाविद्यालय के आवंटन वितरण पर रोक लगाया था. बावजूद प्राचार्य ने नियम विरुद्ध असृजित पद पर कार्यरत व्याख्याता पिंकी कुमारी, अमरेंद्र मोहन सिंह को मानदेय का भुगतान किया गया. इतना ही नहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) के आदेश के बावजूद तदर्थ समिति का गठन नहीं किया और प्राचार्य अकेले खाता का संचालन करते रहे. प्राचार्य ने दान दाता की सूची में हेरफेर कर फर्जी तरीके से अपने पिता पूर्व सचिव रणवीर सिंह एवं पत्नी वीणा देवी को दान दाता बना दिया. महाविद्यालय के आंतरिक स्रोत से प्राप्त आय का लेखा-जोखा, शासी निकाय, प्रबंध समिति द्वारा जांच के लिए मांगने पर भी प्रस्तुत नहीं किया. शासी निकाय ने इस मामले में प्राचार्य को निलंबित करते हुए अगले आदेश तक प्रभारी व्याख्याता भूगोल भाग रामनाथ सिंह को महाविद्यालय का संपूर्ण प्रभार सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version