गंगटा-जमुई पथ के डायवर्सन में फंसी ट्रक, लगा जाम
फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : डायवर्सन में फंसा वाहन प्रतिनिधि, टेटियाबंबर गंगटा-जमुई मुख्य मार्ग के डायवर्सन में पिछले 24 घंटे के दौरान दो बार वाहन फंसने से शनिवार को भर दिन जाम की स्थिति बनी रही. जिसके कारण इस मार्ग में वाहनों का आवागमन ठप रहा और ट्रकों की लंबी कतारें लगी रही. प्राप्त […]
फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : डायवर्सन में फंसा वाहन प्रतिनिधि, टेटियाबंबर गंगटा-जमुई मुख्य मार्ग के डायवर्सन में पिछले 24 घंटे के दौरान दो बार वाहन फंसने से शनिवार को भर दिन जाम की स्थिति बनी रही. जिसके कारण इस मार्ग में वाहनों का आवागमन ठप रहा और ट्रकों की लंबी कतारें लगी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगटा-जमुई मुख्य पथ गंगटा जंगल ठाढ़ी मोड़ के समीप कराये जा रहे पुल निर्माण को लेकर डायवर्सन बनाया गया है. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शुक्रवार की देर शाम जमुई से खड़गपुर की ओर आ रही ट्रक डायवर्सन में फंस गयी और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. शनिवार को अपराह्न डायवर्सन में जमुई-खड़गपुर की ओर आ रही आधे दर्जन ट्रक डायवर्सन में फंस गयी. जिससे राष्ट्रीय उच्च पथ 333 पर जाम लग गयी. जिससे दर्जनों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे और आवागमन प्रभावित रही. समाचार लिखे जाने तक जाम हटाने का प्रयास जारी था.