श्रावणी मेला में होंगे फूल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था

प्रतिनिधि , मुंगेर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर मुंगेर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के ठोस और सुदृढ़ व्यवस्था की है. सुरक्षा में जहां 5 पुलिस उपाधीक्षक को लगाया जायेगा. वहीं 150 पुलिस पदाधिकारी लगाये जायेंगे. पुलिस अधीक्षक का दावा है कि कांवरियों को कभी भी असुरक्षा की भावना उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर मुंगेर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के ठोस और सुदृढ़ व्यवस्था की है. सुरक्षा में जहां 5 पुलिस उपाधीक्षक को लगाया जायेगा. वहीं 150 पुलिस पदाधिकारी लगाये जायेंगे. पुलिस अधीक्षक का दावा है कि कांवरियों को कभी भी असुरक्षा की भावना उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मुंगेर जिले में कांवरिया पथ के 26 किलोमीटर का मार्ग पड़ता है. जिसमें कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति तय की गयी है. इसी रणनीति के तहत पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. सूचना तंत्र को जहां मजबूत बनाया गया है. वहीं ग्रामीण सूचना तंत्र को भी तैयार किया गया है जो पुलिस को हर गतिविधि की जानकारी उपलब्ध करायेंगे. इतना ही नहीं पुलिस की वैसी टीम भी तैयार की गयी है जो सादी वर्दी में अपराधी व उच्चकों पर विशेष ध्यान रखेंगे. उन्होंने बताया कि कच्ची कांवरिया मार्ग में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा में जिला बल, बीएमपी एवं होमगार्ड के जवान तैनात किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कांवरियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं रहेगी. सुरक्षा की दीवार खड़ा कर दिया गया है. तैनात होंगे सुरक्षा बल पद तैनात कर्मी की संख्या पुलिस उपाधीक्षक 05पुलिस पदाधिकारी 150सशस्त्र बल 400लाठी बल 600अश्रु गैस दस्ता 2 सेक्शन अश्वारोही 1 ट्रूपसाक्षर सिपाही 06महिला बीएमपी 2 प्लाटून

Next Article

Exit mobile version