बढ़ चला बिहार @ 2025 अभियान प्रारंभ

प्रतिनिधि, मुंगेर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं वीजन 2025 के तहत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बढ़ चला बिहार @ 2015 अभियान प्रारंभ हो गया है. इस अभियान के तहत सोमवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 10:06 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं वीजन 2025 के तहत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बढ़ चला बिहार @ 2015 अभियान प्रारंभ हो गया है. इस अभियान के तहत सोमवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारियों को वीजन 2025 की जानकारी दी जायेगी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक केके उपाध्याय ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को यह जानकारी दी जायेगी कि किस प्रकार अगले दस वर्षों में बिहार के गांवों का स्वरूप बदला जायेगा. इस अभियान के तहत जहां गांव-गांव में लोगों को सरकार के उपलब्धियों, कार्यक्रमों एवं जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. वहीं आम लोगों से अगले दस वर्षों में उनके गांवों का स्वरूप क्या हो इस पर राय लिया जायेगा. गांव में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा का विकास की रूप रेखा तय करने के लिए सरकार ने यह वृहद कार्यक्रम चलाया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह इस अभियान के प्रशिक्षण का उद्घाटन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version