मालदह इंटरसिटी ट्रेन सहित तीन ट्रेन सोमवार को नहीं चली

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में हलकान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुर किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर सोमवार को तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा. मालदह रेल मंडल मुख्यालय द्वारा पूर्व में ही एक ट्रेन के रद्द रहने की घोषणा की गयी थी. किंतु सोमवार को 13409 अप एवं 13410 डाउन मालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस के एकाएक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 10:06 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में हलकान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुर किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर सोमवार को तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा. मालदह रेल मंडल मुख्यालय द्वारा पूर्व में ही एक ट्रेन के रद्द रहने की घोषणा की गयी थी. किंतु सोमवार को 13409 अप एवं 13410 डाउन मालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस के एकाएक रद्द होने की घोषणा से यात्री हलकान रहे. 19048 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चली. बताया गया कि 19047 डाउन सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस के रविवार को नहीं आने के कारण इस ट्रेन का रैक उपलब्ध नहीं हो पाया. जिसके कारण इस ट्रेन को रद्द किया गया. दूसरी ओर 13409 अप मालदह-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी सोमवार को नहीं पहुंची. यहां प्राप्त जानकारी में बताया गया कि मालदह और फरक्का के बीच रेलवे पटरी के आसपास कटाव के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. जिसके कारण डाउन मालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया.

Next Article

Exit mobile version