25.जमालपुर की खबरें :-
चोरी का आरोपी गया जेल जमालपुर . इस्ट कॉलोनी कांड संख्या 27/15 के दो आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मुंगेर भेज दिया गया. इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पिछले 11 जुलाई को रेलकर्मी एसके दास के गोल्फ रोड स्थित रेलवे आवास संख्या 28 एबीसी में चोरी की घटना […]
चोरी का आरोपी गया जेल जमालपुर . इस्ट कॉलोनी कांड संख्या 27/15 के दो आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मुंगेर भेज दिया गया. इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पिछले 11 जुलाई को रेलकर्मी एसके दास के गोल्फ रोड स्थित रेलवे आवास संख्या 28 एबीसी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी भुलो तांती के पुत्र दिवाकर उर्फ चुग्गी तथा गोल्फ रोड निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि चोरी गये समान भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है.