शराब दुकान लूटकांड में अपराधियों की हुई पहचान

प्रतिनिधि, असरगंज मकवा पंचायत के विक्रमपुर में शराब दुकान में लूटपाट के दौरान पकड़ा गया एक लुटेरा बमबम तांती से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर ली है. उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही. बमबम तांती के पास से एक मैगजीन व पांच जिंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 11:05 PM

प्रतिनिधि, असरगंज मकवा पंचायत के विक्रमपुर में शराब दुकान में लूटपाट के दौरान पकड़ा गया एक लुटेरा बमबम तांती से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर ली है. उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही. बमबम तांती के पास से एक मैगजीन व पांच जिंदा कारतूस बरामद की गयी है. पुलिस उपाधीक्षक राजवंश सिंह ने बताया कि दो मोटर साइकिल पर सवार चार अपराधी शराब दुकान पर पहुंचे और लूटपाट करने लगे. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने बमबम तांती को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. वह शामपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है. बमबम से पूछताछ के बाद घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों की भी शिनाख्त कर ली गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. उन्होंने बताया कि लूट के संदर्भ में संजय वैद्य के बयान पर पांच अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि लूट में शामिल अपराधी पिछले एक सप्ताह से असरगंज बाजार में घूम रहे थे. ये अपराधी दुकानों का चयन कर रहे थे कि किस दुकान को टारगेट करेंगे तो कितनी आमदनी होगी. इनके निशाने पर एक कपड़ा दुकान जगदीश स्टोर भी था.

Next Article

Exit mobile version