फिरौती के लिए अपहृत बालक 15 घंटे बाद मुक्त

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : बरामद बालक प्रतिनिधि, धरहरा दो लाख रुपये फिरौती की मांग को लेकर अपहृत 13 वर्षीय बालक सोनू कुमार को अपहरण के 15 घंटे के अंदर ही अपहर्ताओं ने पुलिस दबिश के कारण मुक्त कर दिया. उसे मंगलवार की अहले सुबह बोखरा बहियार लाकर अपराधियों ने छोड़ दिया. जिसे पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:09 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : बरामद बालक प्रतिनिधि, धरहरा दो लाख रुपये फिरौती की मांग को लेकर अपहृत 13 वर्षीय बालक सोनू कुमार को अपहरण के 15 घंटे के अंदर ही अपहर्ताओं ने पुलिस दबिश के कारण मुक्त कर दिया. उसे मंगलवार की अहले सुबह बोखरा बहियार लाकर अपराधियों ने छोड़ दिया. जिसे पुलिस ने बरामद कर उसके पिता रेलकर्मी देवनंदन प्रसाद बिंद को सौंप दिया.विदित हो कि धरहरा थाना के सारोबाग निवासी रेलकर्मी देवनंदन प्रसाद बिंद का पुत्र सोनू का अपहरण सोमवार की शाम उस समय कर लिया गया था जब वह शौच के लिए बहियार जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी और बालक को मंगलवार की अहले सुबह बोखरा बहियार से बरामद कर लिया. रेलकर्मी देवनंदन प्रसाद ने बताया कि सोनू का अपहरण बड़ी गोविंदपुर निवासी व्यास यादव ने हथियार के बल पर कर लिया था. उन्होंने बताया कि उसने तीन दिन पूर्व ही उसने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इस मामले में धरहरा थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र ने बताया कि रेलकर्मी देवनंदन प्रसाद के बयान पर व्यास यादव, मिटल यादव, किशोर चौधरी, जितो यादव को नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version