नक्सल थाना भवन के लिए नहीं मिल रही जमीन, लौटेगी राशि

मुंगेर: केंद्र सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष तौर पर नक्सल थाना भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए मुंगेर के नयारामनगर एवं बरियारपुर थाना भवन निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये भेजे गये हैं. लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण राशि लौटने की संभावना बढ़ गयी है. प्राप्त समाचार के राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 2:28 AM
मुंगेर: केंद्र सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष तौर पर नक्सल थाना भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए मुंगेर के नयारामनगर एवं बरियारपुर थाना भवन निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये भेजे गये हैं. लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण राशि लौटने की संभावना बढ़ गयी है. प्राप्त समाचार के राष्ट्रीय उच्च पथ 80 मुख्य मार्ग से सटे बरियारपुर एवं नयारामनगर थाना को विशेष तौर पर नक्सल थाना के लिए चयन किया गया है.

क्योंकि ये दोनों थाने नक्सलियों के निशाने पर है. क्योंकि दोनों थाना जहां एनएच के किनारे है, वहीं ये थाने पहाड़ों से भी सटा हुआ है. जिसके कारण यहां नक्सल थाना भवन निर्माण के लिए जिला पुलिस को केंद्र से दो करोड़ की राशि भेजी गयी है. लेकिन भवन निर्माण में सबसे बड़ा अड़चन है कि दोनों थाना को अपना जमीन नसीब नहीं है. बरियारपुर थाना आज भी पीडब्लूडी विभाग के भवन में चल रहा है. जबकि नयारामनगर थाना प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र जानकीनगर में संचालित है. आजतक भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है. जिसके कारण भवन निर्माण के लिए आयी राशि को लौटाने की कवायद की जा रही है.

नक्सल प्रभावित नयारामनगर एवं बरियारपुर थाना भवन निर्माण के लिए दो करोड़ राशि आयी हुई है. लेकिन थाना को अपनी जमीन नहीं रहने के कारण भवन निर्माण नहीं किया जा सका है. जिसके कारण राशि लौट जायेगी.
वरुण कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version