10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल मैदान पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा

प्रतिनिधि , संग्रामपुर एक ओर जहां सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम चला रही है. मैदान की घेराबंदी, स्टेडियम निर्माण की योजना प्रारंभ की गयी है. वहीं दूसरी ओर संग्रामपुर में खेल मैदान पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. जिसके बच्चे खेल से वंचित है. प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कृत्यानंद विद्या मंदिर उच्च […]

प्रतिनिधि , संग्रामपुर एक ओर जहां सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम चला रही है. मैदान की घेराबंदी, स्टेडियम निर्माण की योजना प्रारंभ की गयी है. वहीं दूसरी ओर संग्रामपुर में खेल मैदान पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. जिसके बच्चे खेल से वंचित है. प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कृत्यानंद विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कुमरसार के पास कभी विस्तृत क्रीड़ा मैदान हुआ करता था. समय के साथ निरंतर अतिक्रमण के कारण कई लोग मैदान पर घर बना चुके हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बार-बार प्रशासन का ध्यान क्रीड़ा मैदान के अतिक्रमण की ओर आकृष्ट किया जाता रहा है. बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार सिंह ने सीओ को आवेदन देकर कहा है कि विजय रजक द्वारा विद्यालय की जमीन पर पक्का मकान का निर्माण कराया जा रहा है. जिस पर अविलंब रोक लगायी जाय. ग्रामीणों ने बताया कि क्रीड़ा मैदान होकर ही कुमरसार यात्री धर्मशाला तक जाने का कांवरिया मार्ग है. स्कूल की जमीन पर पथ के दोनों ओर दुकानें लगायी जाती है. ये दुकान लगती तो अस्थायी तौर पर परंतु धीरे-धीरे इस पर ईंट की दीवार देकर पक्का निर्माण कर दिया जाता है. स्कूल के आगे कांवरिया पथ भी विद्यालय की जमीन पर ही है. परंतु मेला क्षेत्र कुमरसार में इस जमीन का सरकारी डाक कर राजस्व की वसूली हर वर्ष की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें