प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर/तारापुरईद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. जिसको लेकर हवेली खड़गपुर एवं तारापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें ईद के दौरान असामाजिक तत्वों, शराबियों एवं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया गया. हवेली खड़गपुर में अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने ईद के मद्देनजर शाही, शेख टोला खाजेचक, मुढ़ेरी, तिलवरिया, गौरा मसजिदों में विशेष चौकसी बरते जाने की बात कही. वहीं प्रबुद्ध लोगों ने नगर क्षेत्र में पसरी गंदगी को लेकर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर सीओ पूर्णेंदु वर्मा, थानाध्यक्ष राजेश शरण, प्रमुख गौरी देवी, समाजसेवी रेखा सिंह चौहान, गजनफर अली, इनामुल हक सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे. इधर तारापुर थाना परिसर में डीसीएलआर पुष्पेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर उपस्थित एसडीपीओ राजवंश सिंह ने कहा कि ईद पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाय. गाजीपुर ईदगाह मैदान में मुख्य नमाज अता की जायेगी. अधिकारियों ने उपस्थित गणमान्य लोगों को आश्वस्त किया कि हर मसजिदों एवं चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनात की जायेगी और असामाजिक तत्वों एवं शराबियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर बीडीओ दुर्गा शंकर, सीओ विद्यानंद राय, प्रमुख प्रमीला देवी, उपप्रमुख विनोद सिंह, इंस्पेक्टर कैलाश राम, थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ईद को लेकर शांति समिति की बैठक
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर/तारापुरईद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. जिसको लेकर हवेली खड़गपुर एवं तारापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें ईद के दौरान असामाजिक तत्वों, शराबियों एवं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया गया. हवेली खड़गपुर में अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement