हवेली खड़गपुर की खबरें :-
ईद मिलन समारोह हवेली खड़गपुर . नगर के मारवाड़ी टोला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह के निर्देश में आयोजित समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयी और बच्चों ने एक दूसरे बच्चे से […]
ईद मिलन समारोह हवेली खड़गपुर . नगर के मारवाड़ी टोला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह के निर्देश में आयोजित समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयी और बच्चों ने एक दूसरे बच्चे से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. कार्यक्रम का संचालन शारदा सुमन ने किया. मौके पर स्मृति सिन्हा, बीके बैजयंति, निर्मल कुमार परमार, धनंजय शर्मा, जयंत यादव, रविकर यादव, केशव कुमार सिंह, संदीप सहनी व स्कूली बच्चों मुख्य रूप से मौजूद थे. ——————————-अलविदा की नमाज अता हवेली खड़गपुर . अनुमंडल के विभिन्न मसजिदों में शुक्रवार को रमजान के अंतिम जुमे की नमाज अदा की गयी. नगर के शाही मसजिद में भारी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबियों ने माह-ए-रमजान के रूखसत की नमाज सामूहिक रूप से अता की. अंतिम नमाज के लिए बच्चे, बुजुर्ग व नौजवानों के बीच खासा उत्साह देखा गया. इसके साथ ही नगर के खाजेचक, तिलवरिया, गौरा, मुढ़ेरी, दरियापुर में रजमान के अलविदा की नमाज अदा की गयी. —————————-डायरिया से बालक की मौत हवेली खड़गपुर . रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत के बनवर्षा महादलित टोला में गुरुवार की देर रात 6 वर्षीय बालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वह डायरिया रोग से पीडि़त था और परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरती कराया था. बच्चे की मौत से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.