पोशाक व छात्रवृत्ति में त्रुटि होने पर नपेंगे संकुल समन्वयक : डीइओ

प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार शिक्षा परियोजना मुंगेर के सभाकक्ष में शुक्रवार को मुंगेर नगर, मुफस्सिल एवं जमालपुर के संकुल समन्वयकों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने की. बैठक में नोडल पदाधिकारी योगेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान राजकुमार शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:07 PM

प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार शिक्षा परियोजना मुंगेर के सभाकक्ष में शुक्रवार को मुंगेर नगर, मुफस्सिल एवं जमालपुर के संकुल समन्वयकों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने की. बैठक में नोडल पदाधिकारी योगेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान राजकुमार शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि वितरण पर चर्चा करते हुए कहा कि संकुल समन्वयक प्रशासन एवं विद्यालय परिवार के बीच की कड़ी है. पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि वितरण को जिम्मेवारी के रुप में ले और उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दें. अगर वितरण में किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो इसके लिए संकुल समन्वयक दोषी होंगे और उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. नोडल पदाधिकारी योगेश मिश्रा ने पोशाक एवं छात्रवृत्ति वितरण के क्रम में होने वाली परेशानियों के संबंध में जानकारी ली और उसके निराकरण के लिए सुझाव भी दिये. उन्होंने कहा कि समन्वयक अपने संकुलाधीन सभी प्रधानाध्यापक से ये लिखवा कर प्रमाणित करवायेंगे कि सभी बच्चे वास्तव में नामांकित हैं और वे इस विद्यालय में ही अध्ययनरत है. उन्होंने कहा कि राशि पूर्ण नहीं मिलने पर तब तक राशि वितरण प्रारंभ नहीं करे जब तक पूरी राशि नहीं मिल जाय. राजकुमार शर्मा ने विद्यालय की अद्यतन सूचना प्रतिदिन कार्यालय को उपलब्ध करवाने को कहा. मौके पर प्रखंड साधनसेवी नवनीत विमल, संकुल समन्वयक आनंद शंकर सिंह, सुनील कुमार सिंह, रामनंदन कुमार, अभय कुमार, हिमांशु कुमार, शैलेश कुमार, अजयकांत झा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version