22. जमालपुर की खबरें:-
ट्रेन का इंजन फेलजमालपुर . शुक्रवार को 13429 अप न्यू फरक्का-आनंद विहार एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने के कारण धनौरी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन डेढ़ घंटे तक रुकी रही. यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू फरक्का एक्सप्रेस अपने सही समय पर दोपहर 14:18 बजे खुली थी. 15:30 बजे यह ट्रेन धनौरी रेलवे स्टेशन […]
ट्रेन का इंजन फेलजमालपुर . शुक्रवार को 13429 अप न्यू फरक्का-आनंद विहार एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने के कारण धनौरी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन डेढ़ घंटे तक रुकी रही. यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू फरक्का एक्सप्रेस अपने सही समय पर दोपहर 14:18 बजे खुली थी. 15:30 बजे यह ट्रेन धनौरी रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां उसका इंजन फेल हो गया. संध्या 16:05 बजे जमालपुर से दूसरा इंजन भेजा गया जिसके बाद करीब 17:08 बजे ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.——————————गोलीबारी से दहशतजमालपुर . जमालपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के निकट पहाड़ी पर गुरुवार की देर रात्रि गोलीबारी की आवाज से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलियां चलने की आवाज को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा का बाजार दिन भर गरम रहा. हालांकि घटना के बारे में पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है.