ईद पर निकला विशाल जुलूस, पहुंचा मजार पढा फातिया

मुंगेर सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह गांव से ईद के मौके पर विशाल जुलूस निकाला गया जो शिवगंज दरियापुर स्थित मजार पर पहुंचा. जुलूस में लोगों ने वहां फातिया पढ़ा, अखाड़ा में जानकारों ने लाठी-भाला के साथ बेहतरीन करतब का प्रदर्शन किया. जुलूस बरदह गांव से निकला जो कल्याणचक, शीतलपुर होते हुए पीर बाबा स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 10:05 PM

मुंगेर सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह गांव से ईद के मौके पर विशाल जुलूस निकाला गया जो शिवगंज दरियापुर स्थित मजार पर पहुंचा. जुलूस में लोगों ने वहां फातिया पढ़ा, अखाड़ा में जानकारों ने लाठी-भाला के साथ बेहतरीन करतब का प्रदर्शन किया. जुलूस बरदह गांव से निकला जो कल्याणचक, शीतलपुर होते हुए पीर बाबा स्थान के रुप में प्रसिद्ध मजार पर पहुंचे.

जहां बड़ा मेला लगा हुआ था. निशान, डंका के साथ जुलूस मजार पर पहुंचा. जहां लोगों ने सर्वप्रथम फातिया पढ़ा. जुलूस के साथ अखाड़ा पार्टी भी मजार के मैदान में अपने करतब का कमाल दिखाया. अखाड़ा के सदस्यों ने लाठी, भाला, बरछी से करतब दिखा कर लोगों को हैरत में डाल दिया. जुलूस में बड़े लोगों के साथ ही बच्चों की भागीदारी थी. जुलूस में देखने के लिए सड़कों पर काफी भीड़ रही और दूसरे समुदाय के लोगों ने भी मजार जाकर अखाड़ा करतब देखे. जुलूस के साथ सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे. खुद एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दूबे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जुलूस में हाजी कमाल, अधिवक्ता शाहिद, पूर्व जिप सदस्य परवेज चांद, जदयू नेता जसीम उद्दीन, मो. फर्कउद्दीन, मो. असलम, मो. जफर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version