profilePicture

जेसीबी चालक ने पेड़ से लटक कर किया आत्महत्या

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : पेड़ से लटका युवक प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर जेसीबी चालक 30 वर्षीय रणवीर रविदास ने शनिवार की शाम खड़गपुर के सपाही जंगल में एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह पुलिस ने उसके शव को पेड़ से लटके अवस्था में बरामद किया. घटना का कारण प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 6:05 PM

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : पेड़ से लटका युवक प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर जेसीबी चालक 30 वर्षीय रणवीर रविदास ने शनिवार की शाम खड़गपुर के सपाही जंगल में एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह पुलिस ने उसके शव को पेड़ से लटके अवस्था में बरामद किया. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही. बताया जाता है कि खगडि़या जिले के बदिया गांव निवासी रणवीर रविदास पिछले एक वर्ष से मुरादे पंचायत के मोहनपुर गांव में अपनी छोटी बहन के ससुराल में रहता था. वह यहां जेसीबी चलाने का काम करता था. शनिवार की सुबह रणवीर अपनी बहन को बता कर घर से निकला और वापस नहीं लौटा. उसके बहन-बहनोई द्वारा उसकी खोज की ही जा रही थी कि रविवार की सुबह ग्रामीणों ने सपाही के नाढ़ा पहाड़ पर एक पेड़ से लटके एक युवक का शव देखा. इसकी जानकारी जब रणवीर के बहनोई गुड्डु कुमार को हुई तो वे अपने सहयोगियों के साथ नाढ़ा पहाड़ गया. जहां रणवीर बरगद के एक पेड़ से लटका हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश शरण एवं इंस्पेक्टर राजेश राय एसएसबी कमांडेंट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. बाद में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मोहनपुर गांव में उसके बहन के घर जाकर पूछताछ की. बहन ने बताया कि रणवीर की शादी कोलकाता में हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. इधर रणवीर के पैकेट से पुलिस ने एक अन्य युवती का फोटो बरामद की है. जिससे मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.

Next Article

Exit mobile version