9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाटू नरेश की जयजयकार से गूंजता रहा स्थापना दिवस

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : हवन-पूजन करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , जमालपुरमारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर का 30 वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह रविवार को पूरे धार्मिक माहौल में आरंभ हुआ. सैकड़ों श्याम भक्तों की उपस्थिति में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. देर संध्या विराट भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. मंदिर […]

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : हवन-पूजन करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , जमालपुरमारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर का 30 वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह रविवार को पूरे धार्मिक माहौल में आरंभ हुआ. सैकड़ों श्याम भक्तों की उपस्थिति में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. देर संध्या विराट भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी परमानंद पाठक ने ज्योति, आरती, पूजन, स्तुति, अरदास, छप्पन भोग जैसे अनुष्ठान पूरा कराया जिसमें यजमान की भूमिका राज कुमार गर्ग तथा रूपा गर्ग ने निभाई. इस बीच खाटू नरेश की जय, तीन वाणधारी की जय, श्याम प्यारे की जय तथा हारे के सहारे की जय से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा. श्रद्धालुओं ने बताया कि यह मंदिर ऐतिहासिक होने के साथ ही श्याम भक्तों के आस्था का भी प्रतीक है. आज से तीस वर्ष पूर्व 1986 में मंदिर के श्याम प्रभु की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा जगन्नाथपुरी धाम के तत्कालीन जगतगुरु शंकराचार्य जी ने की थी. तब से निरंतर दैनिक पूजन-आरती सहित धार्मिक आयोजन किये जाते रहे हैं. उन्होंनें बताया कि श्याम भक्तों का मुख्य धाम राजस्थान स्थित श्याम खाटू है. उनके भक्त देश के जिन भी भागों से वहां पहुंचे, उन भागों में श्याम मंदिर की स्थापना करते रहे. इसी कड़ी में जमालपुर के मारवाड़ी धर्मशाला में भी मंदिर की स्थापना की गई है. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के गोपाल अग्रवाल, गणेश शर्मा, प्रकाश पंसारी, रीतेश गर्ग, गिरधर संघई, पंकज टेकरीवाल, छोटू जालान, दिनेश जोशी, सुजीत संघई, अशोक अग्रवाल, विपिन बुधिया तथा विष्णु संघई का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें