डीएमयू के नये रैक को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : हरी झंडी दिखाते सीनियर डीएमइ राजीव कुमार प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-किऊल के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन के नये रैक को रविवार को जमालपुर से सीनियर डीएमइ (डीजल ) राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किऊल के लिए रवाना किया. इस बीच प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बाबा विश्वकर्मा की […]
फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : हरी झंडी दिखाते सीनियर डीएमइ राजीव कुमार प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-किऊल के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन के नये रैक को रविवार को जमालपुर से सीनियर डीएमइ (डीजल ) राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किऊल के लिए रवाना किया. इस बीच प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बाबा विश्वकर्मा की जय के जयघोष से गूंज उठा.प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व के पारंपरिक डीएमयू रैक की तुलना में इस रैक में अनेकों परिवर्तन किये गये हैं. हल्दिया डीजल फैक्टरी से बन कर आये इस रैक में यात्रियों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है. आठ कोच का यह रैक आपस में लंबी दूरी की ट्रेन की तरह एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. इसमें चेयर कार लगाये गये हैं. लाइट तथा पंखे के आधुनिक उपाय किये गये हैं. साथ ही इसमें शौचालय की भी व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. इस ट्रेन को लोको पायलट संजय कुमार तथा उनके सहायक आरएस सिंह ने किऊल के लिए प्रस्थान किया. जबकि पारंपरिक लिबास में गार्ड केके गुप्ता इस नये रैक को लेकर रवाना हुए. मौके पर डीएमइ आरके मिश्रा, एसएस जीपी सिंह, सीवाइएम केजीपी सिंह, टीआइ द्वय दिलीप कुमार तथा आरके यादवेंदु, यूनियन नेता आरपी सिंह तथा केडी यादव सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे. बताया गया कि यह ट्रेन रविवार को भी चलेगी परंतु रख रखाव के लिए इसे शनिवार को डीजल शेड भेजा जायेगा. उस दिन पुराने वाले रैक का ही इस्तेमाल किया जायेगा.