टाइब्रेकर में नौजवान क्लब बरदह विजयी
फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : विजयी टीम के साथ अतिथि प्रतिनिधि . मुंगेरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह मैदान में रविवार को ईद के मौके पर पुलिस कमेटी बरदह के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें नौजवान क्लब बरदह ने पुलिस क्लब बरदह को टाइब्रेकर में 5-2 से पराजित […]
फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : विजयी टीम के साथ अतिथि प्रतिनिधि . मुंगेरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह मैदान में रविवार को ईद के मौके पर पुलिस कमेटी बरदह के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें नौजवान क्लब बरदह ने पुलिस क्लब बरदह को टाइब्रेकर में 5-2 से पराजित किया. मुख्य अतिथि के रुप में विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी मौजूद थे. फुटबॉल मैच में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. जिसके फाइनल में नौजवान क्लब बरदह एवं पुलिस क्लब बरदह के बीच मुकाबला हुआ. जो गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ. बाद में निर्णायक मंडली ने मैच का फैसला टाइब्रेकर के माध्यम से कराने का निर्णय लिया. टाइब्रेकर में नौजवान क्लब ने 5-2 से पुलिस क्लब को पराजित किया. निर्णायक मंडली में कृष्णानंद मंडल, मो. इफितार, मो. शब्बीर शामिल थे. खेल को सफल बनाने में मो. जुबैर, परवेज चांद, प्रभु दयाल सागर, मो. जहांगीर सहित अन्य शामिल थे.