अभी तो शुरुआत है, बरसात अभी बांकी है

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : सड़क पर फैला नाला का पानी प्रतिनिधि, तारापुर ‘ अभी तो शुरुआत है, बरसात अभी बांकी है ‘ यह कथन तारापुर प्रखंड के पुरानी बाजार में रहने वाले ग्रामीणों पर सटीक बैठ रहा है. ग्रामीण नाले के पानी से होकर आवागमन करने को विवश हैं. बावजूद प्रशासन इस दिशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 7:05 PM

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : सड़क पर फैला नाला का पानी प्रतिनिधि, तारापुर ‘ अभी तो शुरुआत है, बरसात अभी बांकी है ‘ यह कथन तारापुर प्रखंड के पुरानी बाजार में रहने वाले ग्रामीणों पर सटीक बैठ रहा है. ग्रामीण नाले के पानी से होकर आवागमन करने को विवश हैं. बावजूद प्रशासन इस दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. यही हाल मोहनगंज स्थित उलटानाथ महादेव मंदिर के पीछे मसजिद तक भी है. बताया जाता है कि नालों की नियमित सफाई नहीं होने से नाले का पानी बीच सड़क पर बह रहा है और थोड़ी सी बारिश होने पर गली-मुहल्ला कीचड़मय एवं दुर्गंध देने लगता है. दुर्दशा यह है कि लोग कपड़े ऊपर उठा कर एवं नाक पर रूमाल रख कर आवागमन करते हैं. मुहल्लेवासी कैलाश भगत, सुबोध भगत, श्याम चौधरी, प्रेम चौधरी ने बताया कि प्रखंड के अधिकारियों को इससे कोई लेना देना है ही नहीं. नाला की सफाई नहीं होने से लोगों के घरों का पानी बीच सड़क पर बहता है. जिसके कारण लोगों का चलना दूभर हो जाता है. इस संबंध में अंचलाधिकारी विद्यानंद राय ने कहा कि पुरानी बाजार एवं मोहनगंज में नाले की साफ सफाई करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version