11 हजार वोल्ट का लगा झटका, महिला की हालत गंभीर
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : घायल महिला प्रतिनिधि , मुंगेरहेरूदियारा स्थित डकरा सतखजुरिया गांव में सोमवार को 11 हजार वोल्ट का झटका लग जाने के कारण एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. प्राप्त समाचार के […]
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : घायल महिला प्रतिनिधि , मुंगेरहेरूदियारा स्थित डकरा सतखजुरिया गांव में सोमवार को 11 हजार वोल्ट का झटका लग जाने के कारण एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. प्राप्त समाचार के अनुसार डकरा सतखजुरिया गांव निवासी कपिलदेव यादव की पत्नी शोभा देवी सोमवार को अपने छत पर चढ़ी. छत के समीप से गुजरे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार में धोखे से उनका हाथ सट गया. जिसके कारण उन्हें जोरदार झटका लगा और वह अचेत हो गयी. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घट सकती है इस तरह की और भी घटनाएं जिले में इस तरह की और भी घटनाएं घट सकती है. क्योंकि और भी ऐसे कितने ही घर हैं जिसके ऊपर व बगल से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ है. जो संभावित दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रहा है. जानकीनगर पंचायत स्थित नयारामनगर थाना के समीप, गढ़ीरामपुर गांव के पुवारी टोला सहित कई स्थानों पर छत के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ है. इतना ही नहीं कई जगहों पर बहियार में ग्यारह हजार वोल्ट का तार काफी नीचे लटका हुआ है जो किसी भी समय बड़े हादसे का गवाह बन सकता है.