होर्डिंग हटाने के विरोध में भाजपाइयों ने नप में की शिकायत
फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : शिकायत करते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरप्रधानमंत्री के होर्डिंग को हटाने का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद में अपनी शिकायत दर्ज करायी है. सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मैनेजर को सौंपे ज्ञापन में भाजपाइयों ने चेतावनी दी है कि […]
फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : शिकायत करते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरप्रधानमंत्री के होर्डिंग को हटाने का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद में अपनी शिकायत दर्ज करायी है. सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मैनेजर को सौंपे ज्ञापन में भाजपाइयों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के अंदर उनके हटाये गये होर्डिंग को दुबारा नहीं लगाया गया तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद के विरोध में आंदोलन चलाया जायेगा.भाजपा प्रदेश समिति सदस्य लाल मोहन गुप्ता की अगुआई में लगभग दर्जन भर भाजपा नेताओं ने इस संबंध में सिटी मैनेजर से मिल कर शिकायत दर्ज करायी. उनको सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होर्डिंग शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाया गया था. जिसमें से इस्ट कॉलोनी थाना तथा जमालपुर थाना के बाहर लगाये गये होर्डिंग को हटा दिया गया है तथा उनके स्थान पर जदयू का घर-घर दस्तक कार्यक्रम का बैनर लगा दिया गया है. नेताओं ने कहा कि यदि भाजपा के झंडा बैनर को नगर परिषद द्वारा जबरन हटाया गया तथा हटाये गये होर्डिंग को 24 घंटे के भीतर फिर से दुबारा नहीं लगाया गया तो भाजपा नगर परिषद के विरुद्ध आंदोलन करने पर बाध्य होगा. मौके पर नगर अध्यक्ष निशुतोष कुमार, पंकज सृजन क्रांतिकारी, मो मोकीम, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र कुमार भुट्टो, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, उत्तम कुमार , विनय चौरसिया, उमेश आजाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.