कूपन वितरण शिविर में उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : हंगामा करते उपभोक्ता प्रतिनिधि , तारापुरप्रखंड के पडभाड़ा एवं स्वर्णडीह गांव में कूपन वितरण शिविर में मंगलवार को उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जिसके कारण कूपन वितरण का कार्य घंटों प्रभावित रहा. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ दुर्गा शंकर, एमओ कमल जायसवाल एवं थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 10:06 PM

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : हंगामा करते उपभोक्ता प्रतिनिधि , तारापुरप्रखंड के पडभाड़ा एवं स्वर्णडीह गांव में कूपन वितरण शिविर में मंगलवार को उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जिसके कारण कूपन वितरण का कार्य घंटों प्रभावित रहा. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ दुर्गा शंकर, एमओ कमल जायसवाल एवं थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. प्राप्त समाचार के अनुसार वितरण को लेकर पड़भाड़ा एवं स्वर्णडीह गांव में शिविर लगाया गया. काउंटर पर राशन-किरासन कूपन वितरण का कार्य चल रहा था. तभी कुछ उपभोक्ता वहां हंगामा करना प्रारंभ कर दिया. उपभोक्ताओं ने वितरण काउंटर से सूची लेकर फाड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन वितरण कार्य में लगे कर्मचारियों ने सूची को बचा लिया. घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ एवं सीओ ने हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अंत्योदय के कूपन लेने वाले उपभोक्ता को किसी भी कीमत पर पीएचएच का कूपन नहीं दिया जाय. उन्होंने कहा कि कूपन वितरण कार्य सही रुप से हो इसके लिए पंचायत सचिव, विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी को लगाया गया है. साथ ही पंचायत प्रतिनिधि का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है. वितरण में पूरी पारदर्शिता रहे इसका ख्याल रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version