दो दिवसीय संकुलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

प्रतियोगिता में लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, खगडि़या, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, अरवल व मुंगेर के जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने भाग लियाफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : कबूतर उड़ा कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर बुधवार को प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय रमनकाबाद में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:06 PM

प्रतियोगिता में लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, खगडि़या, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, अरवल व मुंगेर के जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने भाग लियाफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : कबूतर उड़ा कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर बुधवार को प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय रमनकाबाद में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से प्रारंभ हुआ. उसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय के प्राचार्य पीएस मिश्रा के संयोजन में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, खगडि़या,दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, अरवल और मुंगेर के जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के पहले दिन बैडमिंटन, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलीन थ्रो सहित जंपिंग के विभिन्न इवेंट हुआ. खेल प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. एसडीओ वसीम अहमद ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है. उनमें रचनात्मकता का विकास होता है. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो. उमेश कुंवर उग्र, डीएवी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी रेखा सिंह चौहान, केशव झा, डॉ ओएन सिंह, निर्मल परमार, मोहित कुमार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version