स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक, लिये गये कई निर्णय

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसेम भवन में बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता एसडीओ वसीम अहमद ने की. बैठक में शहर के बुद्धिजीवी समाजसेवी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 10:06 PM

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसेम भवन में बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता एसडीओ वसीम अहमद ने की. बैठक में शहर के बुद्धिजीवी समाजसेवी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में कहा कि गया पूर्व की तरह ध्वजारोहण आरएसके मैदान में होगा. जबकि देर शाम ज्योति टॉकिज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. कहा गया कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालय एवं संस्थाओं के कलाकारों को कार्यक्रम पूर्व स्क्रीनिंग के दौर से गुजरना होगा. स्वतंत्रता दिवस की दोपहर में प्रशासन बनाम नागरिक एलेवन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मैदान की साफ-सफाई व्यवस्था एवं कार्यक्रम से जुड़े तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी. मौके पर डीएसपी रंजन कुमार, डीसीएलआर निरोज कुमार भगत, इंस्पेक्टर राजेश राय, थानाध्यक्ष राजेश शरण, नप अध्यक्ष निर्मला देवी, डॉ अखिलेश कुमार, रेखा सिंह चौहान, मुखिया गोपाल शरण, मुरारी मोहन मुकुंद सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version