पौध प्रवर्धन तकनीक का प्रशिक्षण
मुंगेर: कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में शुक्रवार को उद्यान शाखा अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम के दौरान किसानों को पौध प्रवर्धन तकनीक के उपयोग विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण मंगलवार को आरंभ किया गया था. समापन के मौके पर आईटीसी मुंगेर के अधिकारी वाईपी सिंह मुख्य रूप से […]
मुंगेर: कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में शुक्रवार को उद्यान शाखा अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम के दौरान किसानों को पौध प्रवर्धन तकनीक के उपयोग विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण मंगलवार को आरंभ किया गया था. समापन के मौके पर आईटीसी मुंगेर के अधिकारी वाईपी सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कड़ी मेहनत कर सफलता की बुलंदियों को छूने की प्रेरणा दी.
साथ ही कहा कि किसी भी कार्य के लिए किये गये मेहनत कभी बेकार नहीं जाता. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल राम शर्मा ने किसान चौपाल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सहित अन्य लाभकारी योजनाओं से किसानों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों के लिए फलीय पौधों की बिक्री की जा रही है.
यहां से किसान भाई अनुदानित दर पर पौधे ले जा सकते हैं. प्रशिक्षण संचालक सह वैज्ञानिक उद्यान मुकेश कुमार ने विभिन्न फलों में पौध प्रवर्धन की तकनीकों के साथ-साथ ग्राक्टिंग, वडिंग एवं लेयरिंग की भी जानकारी दी. प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रायोगिक कार्य भी कराये गये. मौके पर रोशन कुमार, प्रेम कुमार, गणोश दास, सोनू, प्रिय दर्शन कुमार तथा श्याम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.