पुलिस गाड़ी में धक्का मारने वाले स्कॉर्पियो से 528 बोतल विदेशी शराब बरामद

पुलिस गाड़ी में धक्का मारने वाले स्कॉर्पियो से 528 बोतल विदेशी शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:38 AM

मुंगेर. मुंगेर-लखीसराय मार्ग हेरूदियारा दुमंठा घाट के समीप सोमवार की रात पुलिस गाड़ी में धक्का मार कर भागने का प्रयास कर रहे स्कॉर्पियो से पुलिस ने 528 बोतल विदेशी शराब जब्त किया. पुलिस ने चालक व तस्कर को गिरफ्तार कर लिया तथा स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने लायी. तस्कर झारखंड से शराब तस्करी कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर में डिलिवरी देने आया था. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 12 बजे शराब तस्कर शराब की डिलिवरी करने लल्लूपोखर पहुंचा था. पर, जिसने शराब मंगवाया था वह डिलिवरी लेने नहीं पहुंचा. कुछ देर इंतजार करने के बाद शराब तस्कर स्कॉर्पियो घुमा कर जाने लगा. इसी बीच किसी ने कासिम बाजार थाने को इसकी सूचना दे दी. कासिम बाजार थाना पुलिस एवं लॉगर सेल की टीम मुंगेर-पटना रोड में छापेमारी के लिए निकल पड़ी. जब पुलिस वाहन हेरूदियारा दुमंठा घाट के समीप पहुंचा, तभी एक स्कॉर्पियो ने लॉगर सेल के वाहन में धक्का मार दिया. तब तक पुलिस को यह पता नहीं था कि जिस शराब लदी स्कॉर्पियो को पकड़ने के लिए वह निकली है, वह गाड़ी यही है. धक्का लगते ही पुलिस ने स्कॉर्पियो को घेर लिया. पूछताछ में शक हुआ, तो पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली. इस दौरान स्कॉर्पियो से 750 एमएम की ओल्डमंक रम की 528 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इन बोततों में कुल 369 लीटर शराब थी. पुलिस ने बांका जिले के बेलहर निवासी चालक अजीत कुमार एवं शंभुगंज निवासी तस्कर संजीव कुमार को गिरफ्तार कर दिया. दोनों झारखंड से शराब खरीद कर मुंगेर में डिलिवरी देने आये था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version