सेरेब्रल मलेरिया से बच्ची की मौत

मुंगेर/धरहरा : धरहरा प्रखंड के कोल क्षेत्र के आधा दर्जन गांव सेरेब्रल मलेरिया की चपेट में हैं. मलेरिया के कहर से शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज करा रही एक बच्ची की मौत हो गयी.वहीं, दर्जनों लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर भागलपुर व पटना में इलाज करा रहे हैं. धरहार प्रखंड के पैसरा जमुनियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 8:27 AM
मुंगेर/धरहरा : धरहरा प्रखंड के कोल क्षेत्र के आधा दर्जन गांव सेरेब्रल मलेरिया की चपेट में हैं. मलेरिया के कहर से शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज करा रही एक बच्ची की मौत हो गयी.वहीं, दर्जनों लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर भागलपुर व पटना में इलाज करा रहे हैं. धरहार प्रखंड के पैसरा जमुनियां नया टोला निवासी बतेश नैय्या ने शनिवार को मलेरिया से पीड़ित अपनी एक वर्षीय पुत्री निशा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
विगत 23 जुलाई को इनरबाटांड़ निवासी रामवरण यादव की 15 वर्षीय पुत्री कजली कुमारी की मौत भी सेरेब्रल मलेरिया से हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version